Tuesday , 20 May 2025

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से दावेदारी की प्रस्तुत

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने टोंक – सवाई माधोपुर लोक सभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने टोंक – सवाई माधोपुर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने हेतु अपना आवेदन उचित माध्यम द्वारा पार्टी तथा पार्टी के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को प्रस्तुत कर दिया है।

 

 

टोंक – सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों का उनके प्रति जुड़ाव है। अतः यदि पार्टी उनके नाम पर विचार करती है तो वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस विषय में पार्टी का जो भी निर्देश होगा वह उन्हें स्वीकार्य होगा। उल्लेखनीय है कि टोंक – सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र सामान्य वर्ग हेतु निर्धारित लोकसभा क्षेत्र है। डॉ. चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं।

 

 

 

 

Senior BJP leader Dr. Madhu Mukul Chaturvedi submitted his claim from Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha constituency.

 

 

 

 

डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। डॉ. चतुर्वेदी राजस्थान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं, भारतीय जनता पार्टी, सवाई माधोपुर के सदस्य जिला कार्यसमिति हैं। इसके साथ ही डॉ. चतुर्वेदी अन्य अनेक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं। जैसे जिला सह संयोजक प्रशिक्षण विभाग भाजपा सवाई माधोपुर, प्रवक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद, राजस्थान, प्रांतीय महामंत्री, भारत तिब्बत सहयोग मंच, राजस्थान तथा निदेशक एंटी करप्शन फाउंडेशन (भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय तथा नीति आयोग से संबद्ध)।

 

 

डॉ. चतुर्वेदी की 15 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। डॉ. चतुर्वेदी 17 शोधार्थियों के शोध निदेशक रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने लगभग 150 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी एवं पत्र वाचन किया है। डॉ. चतुर्वेदी ने अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 90 बार सम्मानित किया गया है। डॉ. चतुर्वेदी की 150 कहानियां एवं आलेख विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर डॉ. चतुर्वेदी की अनेक वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं। शिक्षाविद होने के साथ साथ डॉ. चतुर्वेदी पर्यावरणविद, समाजसेवी और साहित्यकार भी हैं।

 

 

 

डॉ. चतुर्वेदी ने अबतक लगभग एक हजार वृक्ष लगाए हैं तथा वे अब तक 65 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। डॉ. चतुर्वेदी भारत विकास परिषद, सवाई माधोपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सवाई माधोपुर के महामंत्री रह चुके हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं तथा राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सवाई माधोपुर के इकाई सचिव भी रह चुके हैं।

 

 

डॉ. चतुर्वेदी अनेक संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं जैसे – अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान, भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद, राजस्थान राजनीति विज्ञान परिषद तथा गांधीय अध्ययन समिति। इसके अतिरिक्त भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति तथा भारतीय जनता पार्टी में डॉ. चतुर्वेदी निरंतर सक्रिय हैं। इन सबके अतिरिक्त वे एक श्रेष्ठ समीक्षक एवं कुशल मंच संचालक भी हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !