जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों की चारों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत बुधवार को स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना की अध्यक्षता में जिला कोष कार्यालय में पेंशन समाज के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक आयोजित हुई। स्वीप प्रभारी ने बैठक में पेंशन समाज के वरिष्ठ नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। शत-प्रतिशत मतदान के लिए वरिष्ठ नागरिकों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक वर्ग की सुविधा की व्यवस्था की गई है। इस दौरान उन्होंने 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर सभी पेंशनरो को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
बैठक में पेंशनर समाज ने शत प्रतिशत मतदान के लिए सपने सहयोग के आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने एक-एक वोट की महत्ता समझाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान का आह्वाहन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 60 पेंशन समाज के वरिष्ठ नागरिको ने अपनी उपस्थिति दी। बैठक में कोषाधिकारी कुलदीप मीना, पैंशनर समाज के अध्यक्ष घनश्याम मंगल, वरिष्ठ नागरिकों सहित स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे।