वरिष्ठ नागरिक संस्थान जिला सवाई माधोपुर के फाउंडर सदस्य एडवोकेट लालचंद जैन का 85 वर्ष की उम्र में 15 दिसम्बर शुक्रवार को रात्रि के 11 बजे उनके जयपुर स्थित निवास पर आकस्मिक निधन हो गया। वरिष्ठ नागरिक संस्थान के प्रदेश मंत्री एवं जिला अध्यक्ष सुरेश सोगानी ने बताया कि कुछ समय से उन्हें शारीरिक कमजोरी खून की कमी आदि की शिकायत थी। कुछ दिनों पहले ही सवाई माधोपुर से जयपुर गए थे। वरिष्ठ नागरिक संस्थान के सदस्यों द्वारा एक मीटिंग कर दिवंगत आत्मा के चरणों में नमन कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ये वकालत के साथ-साथ अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए होने से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रसर भूमिका निभाते थे। उनके निधन से परिवार एवं समाज को जो क्षति हुई हैं उसकी पूर्ति होना असंभव है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। संस्थान के सभी सदस्यों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को सद्गति शांति एवं परिवार जनों को इस अपूर्ण शति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।