सवाई माधोपुर के वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल जैन का गत शुक्रवार देर रात्रि को अपने निवास पर ही असामयिक निधन हो गया। जैन कई दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे, वर्तमान में वे दैनिक पंजाब केसरी के सवाई माधोपुर संवाददाता के रूप में कार्यरत थे। जैन का शनिवार को शहर स्थित मुक्तिधाम पर दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया।
हीरालाल जैन के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया की सोमवार 9 जनवरी को सुबह शहर स्थित मोक्ष धाम पर तीये की रस्म संपन्न होगी। जैन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। पत्रकार हीरालाल जैन के निधन पर सवाई माधोपुर जिले के पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।