सवाई माधोपुर:- वतन फाऊंडेशन द्वारा संचालित रेल्वे स्टेशन के सामने लगी प्याऊ पर देश की धरती समाचार पत्र से जुड़े अधिस्वीकृत वरिष्ठ पत्रकार तथा आईएफडब्ल्यूजे सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा की 43वीं वैवाहिक वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई।
रूमा नाज ने बताया कि इस अवसर पर राजेश शर्मा और उनकी पत्नी निर्मला शर्मा का माल्यार्पण कर साफा व शाल ओढ़ाकर स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
फाऊंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि गत 23 दिनों से मिशन प्यास का एहसास को लेकर चलाई जा रही प्याऊ पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान राजेश शर्मा, उनकी पत्नी निर्मला शर्मा, बड़े पुत्र जितेंद्र शर्मा, पुत्रवधू दीपा, पोते पुलकित और राघव ने प्याऊ पर दोपहर तक मीठा शरबत पिलाकर आमजन की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर चंचल गौतम, कृष्णा गुप्ता, कैलाश सिसोदिया, आमीन, राजमल जैन, नईम अख्तर, मुकेश जैन, हरक चंद जैन, नरेन्द्र शर्मा, महेश योगी, महेश शर्मा, महेश गुप्ता, प्रवीण जैन, विनोद बैरवा, टीपू सुल्तान, साजिद खान, उरुज खान, अली सहित अनेक लोग मौजूद रहे।