सूरवाल बांध में वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
सूरवाल बांध में वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, सूरवाल निवासी बद्री मीणा के रूप में हुई मृतक वृद्ध की शिनाख्त, सूरवाल थानाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार गत 16 फरवरी को लापता हुआ था वृद्ध, 17 फरवरी को सूरवाल थाने पर दर्ज हुई थी मृतक वृद्ध की गुमशुदगी की रिपोर्ट, सूरवाल बांध में शव की सूचना पर परिजन पहुंचे मौके पर, मानसिक रूप ग्रसित बताया जा रहा मृतक, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया वृद्ध का शव।