ग्राम पंचायत शिवाड़ की सीमा से लगे टोंक जिले की ग्राम पंचायत नटवाडा की एक गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके परिवार व ढील बांध पेटा भूमि में उनके साथ मजदुरी करने वाले कुल 27 लोगों को 14 दिन क्वारंटाईन अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को सभी को घर भेज दिया गया।
नायब तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा ने बताया कि ग्राम नटवाडा की एक गर्भवती महिला की जयपुर मे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसके परिवार व ढील बांध पेटा भूमि मे उनके साथ मजदुरी करने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाईन कर शिवाड़ घुश्मेश्वर धर्मशाला व अम्बेडकर छात्रावास के क्वारंटाईन सेन्टर मे रखा गया था। 14 दिनों की अवधि पूरी होने पर दुसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर क्वारंटाईन सेन्टर में रखे गये 27 लोगों को घर भेज दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीदार सुरेश नारायण बैरवा, प्रधानाचार्य रामजी लाल मीणा, सरपंच प्रेम देवी निराला सहित अन्य कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा कर उनको घर भेज दिया गया।