टोंक – सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया शनिवार शाम टोंक – देवली नेशनल हाइवे 12 पर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे।
मिली जानकारी के अनुसार सांसद सुखबीर सिंह कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मिश्रीलाल मीना की अंतिम विदाई में दिल्ली से राजमहल आ रहे थे। इस दौरान टोंक – देवली नेशनल हाइवे 12 पर भरनी गांव के पास सड़क पर अचानक सामने आई गाय से उनकी लैंड क्रूजर कार टकरा गई। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सांसद की कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे से बाद घाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन और गाय को हाइवे से हटवाया।