आजादी गौरव यात्रा के चौथे दिन ग्राम पंचायत मलारना डूंगर से रवाना होकर सेवादल के श्वेत सैनिक माणोली, रसूलपुरा होते हुए ग्राम पंचायत भाड़ौती पहुंची। आजादी गौरव यात्रा संतोष स्वामी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल सवाई माधोपुर व आसिफ खलीफा सेवादल यंग ब्रिगेड के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी व सेवादल के तत्वाधान में निकाली जा रही है।
स्वामी ने बताया कि उदयपुर में आयोजित नव संकल्प शिविर में 75 किलोमीटर आजादी गौरव यात्रा निकालने का प्रस्ताव पारित किया गया था उसकी पालना में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा देशराज मीणा प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी के मार्गदर्शन में गत 9 अगस्त से गंगापुर फव्वारा चौक से शुरू होकर 15 अगस्त को जीनापुर खण्डार में समापन किया जाना है। यात्रा का शुभारम्भ देशराज मीणा जिला प्रभारी सचिव व जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा के आतिथ्य में किया गया।
इस दौरान गुरुवचन वाल्मीकि जिला कम्युनिकेशन प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मीणा, श्यामलाल मीणा, सलीम मिर्जा बामनवास विधानसभा अध्यक्ष, शिव प्रकास कांवरिया सवाई माधोपुर ब्लॉक अध्यक्ष, सियाराम मीणा, असीम खान, शाहीन अंसारी, हरिप्रसाद, रूपचंद मीणा सरपंच प्रतिनिधि मोरपा रूपसिंह मीणा बामनवास, जाकिर शाह राजेश राजोरा आयुष गोयल, मनीष अवस्थी आदि लोग 75 किलोमीटर यात्रा पूर्ण करने को संकल्पित है।
इस दौरान गंगापुर, अमरगढ़ चौकी, मीणा पाड़ा, बाटोदा, मोरपा, बहतेड़ खोहरी, मलारना डूंगर मनोली, भाड़ौती मोड़ पर ग्रामीणों ने जगह-जगह बड़े उत्साह व जोश से आजादी गौरव यात्रा का फूलमालाओं से स्वागत किया। इसी प्रकार यात्रा के दौरान बटोदा मुख्य बाजार में 30 फीट लंबा 10 फीट चौड़े तिरंगे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति गीतों के साथ जुलूस निकाला। इस दौरान स्वामी एवं खलीफा ने आजादी के नायकों की भूमिकाओं से अवगत करवाते हुए देश को जोड़ने की बात कही।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार