सवाई माधोपुर शहर सेवार्थी ब्रिगेड ने पुराने स्थित मोक्ष धाम में श्रमदान किया गया। इस दौरान सेवार्थी ब्रिगेड से जुड़े लोगों ने मोक्ष धाम में साफ-सफाई की। सेवार्थी ब्रिगेड अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया की सेवार्थी ब्रिगेड सदस्यों द्वारा शहर रामद्वारा मोक्ष धाम पर प्रतिदिन श्रमदान कर साफ-सफाई की जाती है। इसी कड़ी में आज बुधवार को पुराने शहर के मोक्ष धाम पर श्रमदान कर साफ- सफाई की गई। सेवार्थी ब्रिगेड के संस्थापक हरी बाबू बताया की रामद्वारा मोक्ष धाम पर कचरे का ढ़ेर लगा रहता हैं।
इसी बीच टीम के द्वारा श्मशान घाट की साफ-सफाई की गई और कई दिनों से खेड़ भरी हुई थी जिसे नगर परिषद की सहायता से खेड़ को खाली कराया गया तथा कचरे को नष्ट किया गया। इसी दौरान पार्षद रवि नामा, पार्षद जितेंद्र कुमावत एवं ज्ञानू खंगार अन्य लोग मौजूद रहे। सेवार्थी ब्रिगेड से जुड़े लोगों द्वारा मोक्ष धाम पर साफ-सफाई कर नगर परिषद की सहायता से कचरा उठाया गया। नगर परिषद के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।