सवाई माधोपुर जिले में एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जिले भर से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भगवान सिंह पुत्र लहस्नया निवासी श्यारोली वजीरपुर, रुपसिंह उर्फ रुपा पुत्र भरोसी निवासी श्यारोली, राजेश पुत्र बदरीलाल मीना निवासी बड़ागांव डिडायच, कालूराम पुत्र बदरीलाल मीना बड़ागांव डिडायच, प्रिन्स चौधरी पुत्र सीताराम निवासी कुतलपुरा जाटान, कुन्हाल गोयर पुत्र सुरेश चन्द निवासी सुभाष नगर रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर, अंकित वर्मा पुत्र भगवान दास निवासी आईएचएस कॉलोनी सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित अमरचन्द पुत्र मदन निवासी सुरेली थाना बनेठा जिला टोंक, आजम उर्फ रंगीला पुत्र आमीन खान निवासी तहसील के पीछे कसाई मोहल्ला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते हरकेश पुत्र रामभरोसी निवासी कमालपुर सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।