शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज शुक्रवार को समापन हुआ। प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा की भावना से कार्य करते हुए समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और साथ ही कहा कि उन्होंने जो सात दिवसीय शिविर में अनुभव प्राप्त किए हैं उनका जीवन में चरितार्थ करें और हमेशा अच्छी बातें सीखते रहें। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई तथा उन्हें गोद ली हुई बस्तियों में आमजन को आत्मनिर्भर भारत के प्रति जागरूक करने के लिए रैली के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है और साथ ही स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन शर्मा एवं परीक्षित हाडा के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी गोद ली बस्तीयों में दी। कार्यक्रम अधिकारी मनीषा शर्मा ने विशेष शिविर के सात दिनों में किए गए कार्यों का लेखा प्रस्तुत करते हुए स्वयंसेवकों को जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने तथा लक्ष्य के अनुरूप अपने आदर्श बनाने हेतु प्रेरित किया। अंत में स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान प्राप्त हुए अपने अनुभवों को बांटते हुए एनएसएस लक्ष्य गीत गाया।