शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी मीठालाल मीना ने बताया कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 11 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।
आज शिविर के प्रारंभ में सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय के उत्तरी परिसर के खेल के मैदान में एकत्रित होकर ध्यान एवं योग अभ्यास किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य ड़ा.ओ.पी. शर्मा एवं मुख्य वक्ता सह आचार्य डॉ. आर. के. शर्मा ने माॅ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिविर का उदघाटन किया। इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सेवा कार्याें के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर समाज को जागरूक एवं जागृत करना है। यह भी समाज सेवा का एक स्वरूप है। स्वयंसेवकों को समाज में वृक्षारोपण, पर्यावरण प्रदूषण को रोकने, शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं यातायात सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने एवं मानव अधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ. हनुमान प्रसाद मीना एवं कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. हरिचरण मीना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों द्वारा स्वयंसेवकों का बहुआयामी विकास होता है। अतः विद्यार्थियों को पूरे अनुशासन के साथ एनएसएस के शिविरों एवं अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता करनी चाहिए। कार्यक्रम में सह आचार्य इंद्र हरित शर्मा एवं स्वयंसेवक उपस्थित इसके बाद सभी स्वयंसेवक गोद लिये गये गाँव में गये और वहां लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी दी।