राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान के उपखंड मुख्यालयों पर दिए जा रहे ज्ञापन के क्रम में राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम सत्रह सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।
जिलामंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि संगठन की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापकों, प्रबोधकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने, तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के पारस्परिक स्थानान्तरण सत्र पर्यंत चालू रखने, 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने, प्रदेश में कार्यरत पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मियों, पंचायत सहायकों व संविदाकर्मियों को नियमित करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के प्रतिबंधित जिलों व डार्क जोन के जिलों से सामान्य जिलों में स्थानांतरण प्रारंभ करने, 2008 के बाद नियुक्त अध्यापकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने, केंद के समान वेतनमान लागू करने, पीडी मद के शिक्षकों के वेतन बिल बनाने से लेकर भुगतान का अधिकार संबंधित पीईईओ को देने, प्रधानाध्यापक पद के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरने, 2020-21 व 2021-22 व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी शिक्षकों की डीपीसी शीघ्र करने, प्रबोधकों से वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति करने, कोविड-19 महामारी में बंद विद्यालयों को एक सर्वमान्य फार्मूले के तहत खोलने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शिक्षकों को गैर शैक्षिक (बीएलओ) कार्यों से मुक्त रखने, पातेय वेतन द्वितीय श्रेणी अध्यापकों को 2009-10 से वरिष्ठता परिलाभ देने, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को पोषाहार व कॉम्बो पैक वितरण करने, स्माइल 3.0 के लिए स्टेशनरी हेतु अलग से बजट आवंटन करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रशीद अहमद देशवाली, जिला संरक्षक हरिशंकर गुर्जर, जिला संगठन मंत्री मनोज कुमार बैरवा, ब्लॉक उपशाखा मंत्री विनोद जैन, जिला कोषाध्यक्ष नसीर मोहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलराज सिंह चौहान, संयुक्त मंत्री भुवनेश्वर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुरुदयाल बैरवा, संरक्षक शफीक खान, कन्हैया जैन, नोनन्द सिंह राजावत, सुरेश चंद शर्मा, ओमप्रकाश बैरवा, बबुआ खान आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।