प्रधानमंत्री द्वारा अति महत्वकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का 8 मार्च को शुभारम्भ किया जाना हैं। इस मिशन में सवाई माधोपुर जिला भी शामिल है। इसी क्रम में सवाई माधोपुर पंचायत समिति में जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें गर्व है कि राजस्थान का झुन्झूनू जिला “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत लिंगानुपात के अन्तर को कम करके राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल रहा है। इस उपलब्धी को दृष्टिगत रखते हुए झुंझुनूं जिले में 8 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के विस्तार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी दिन प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारम्भ भी किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सवाई माधोपुर जिले में आज जिला स्तर पर पोषण मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में आज स्थानीय लोगों के साथ-साथ गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा उनके परिवारों के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला संगठनों सहभागिता की है किन्तु कल महिला दिवस के अवसर पर इस सहभागिता मे बढ़ोत्तरी हो तभी हम महिलाओं के सम्पूर्ण कल्याण की ओर अग्रसर हो सकेंगे।