गंगापुर सिटी विधायक मानसिंह गुर्जर ने मंगलवार को शहीद सम्मान यात्रा के दौरान पंचायत समिति गंगापुर सिटी के गांव रेंडायल गुर्जर में शहीद सुबेदार मेजर भूर सिंह गुर्जर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान गंगापुर सिटी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के निर्देश पर प्रदेश में पहली बार शहीदों के सम्मान के लिए घर-घर जाकर उनके परिजनों से समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर द्वारा प्रदेश के 25 जिलों में यात्रा की गई है। इस दौरान वह लगभग 1600 शहीदों के परिजनों से मिल चुके हैं।
विधायक मानसिंह गुर्जर ने सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर से इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलवाने की मांग भी की।