भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में पुनः चौथी बार सदस्य बनाया गया है। भाजपा की ओर से जारी सूची में प्रदेश कार्यसमिति में सवाई माधोपुर जिले से प्रेमप्रकाश शर्मा और आशा मीणा को सदस्य बनाया गया और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मानसिंह गुर्जर को शामिल किया गया है।
प्रेम प्रकाश शर्मा के पुनः कार्यसमिति सदस्य बनने की सूचना से क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। शर्मा पूर्व में शिवाड़ सरपंच भी रह चुके है और वर्तमान में श्रीघुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।