बामनवास पंचायत समिति की प्रधान बनी शशि कला मीणा
बामनवास पंचायत समिति की प्रधान बनी शशि कला मीणा, भाजपा की शशि कला को मिले 9 वोट, जबकि कांग्रेस की उगन्ती को मिले 8 वोट, 1 वोट से शशि कला को मिली प्रधान की कुर्सी, रिटर्निंग अधिकारी रतन लाल योगी ने निर्वाचन की घोषणा की, पूर्व प्रधान राजेन्द्र मीणा की पुत्री है शशि कला।