पर्यावरण संवर्धन के लिए शताब्दी अवस्थी फाउंडेशन ने जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर 250 से अधिक पौधे लगाए है। फाउंडेशन की अध्यक्ष शताब्दी अवस्थी ने बताया कि कोरोना माहामारी के दौरान जिस तरह देश ने ऑक्सीजन की कमी का सामना किया तो अब हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें। इसी क्रम में आज फाउंडेशन द्वारा गणेश धाम में 100 पौधे, सूरवाल स्थित मॉडल स्कूल में 150 पौधे लगाए गए हैं। साथ ही मानटाउन थाना आदि अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
थाना प्रभारी कुसुमलता मीना और मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश साहू ने फाउंडेशन का धन्यवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संस्था द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय है और हम सभी को यह प्रयास करने चाहिए की अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें। साथ ही प्रधानाध्यपक ने विश्वास दिलाया कि विद्यालय प्रांगण में लगाए गए 150 पौधों की पूरी सुरक्षा की जाएगी।