भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए शताब्दी अवस्थी फाउंडेशन द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाये गये। फाउंडेशन की उपाध्यक्ष ममता अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह भीषण गर्मी पड़ रही है। उसने सभी को अपने ताप से तपा रखा है। ऐसे में इंसान तो पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकता है, परंतु बेजुबान पक्षियों को पानी की तलाश में भटकना पड़ता है।
इसलिए फाउंडेशन द्वारा पक्षियों के लिए वृक्षों पर परिंडे लगाये गये। इसी क्रम में गणेश धाम स्थित पुलिस चौकी, धाम पर स्थित विभिन्न वृक्षों पर एवं आवासन मंडल स्थित पार्क में परिंडे बांधे गये। गणेश धाम पुलिस चौकी के इनचार्ज इन्द्रजीत यादव ने फाउंडेशन की पहल का स्वागत करते हुए इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर फाउंडेशन की अध्यक्ष शताब्दी अवस्थी सहित सुरेश शर्मा, अतुल द्विवेदी, विपिन शर्मा, तुलसी राम गौतम, आयुषी शर्मा, अमन शुक्ला, मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उ.मा. विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9461462222, 9887641704