सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की बेटी शिवालिका गोयल पुत्री उमेन्द्र कुमार गोयल निवासी सब्जी मंडी शहर, सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गेनाइजेशन चंडीगढ़ से कंप्यूटर विजन में पीएचडी कर रही है। इन्हें फरवरी 2024 में रॉयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन और रिसर्च करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।
इसके पश्चात काउंसिल आफ साइंटिफिक रिसर्च विभाग द्वारा अप्रैल 2024 में सीनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान की गई है। इसके अलावा माह अप्रैल 2024 में ही शिवालिका गोयल को स्विट्जरलैंड सरकार से स्विस गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत शिवालिक 1 वर्ष स्विट्जरलैंड में रहकर रिसर्च कार्य करेंगी। शिवालिका गोयल 26 अगस्त 2024 को रिसर्च कार्य करने हेतु स्विट्जरलैंड के लिए रवाना होगी।
शिवालिका गोयल के पिता उमेन्द्र कुमार गोयल पांचोलास वाले शहर सब्जी मंडी निवासी हैं। वर्तमान में वह वन विभाग में वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी के पद पर जयपुर में कार्यरत हैं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सवाई माधोपुर ने इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।