शिवाड़ मुख्य बाजार में रोजाना लगने वाले जाम से शिवाड़ के राहगीर, दकानदार परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बाजार में दुकानों के सामने सैकडों की संख्या में ऑडी तिरछी मोटर साइकिल खड़ी करने के कारण एवं मार्ग सकड़ा होने से चार पहिया वाहनों के आने से भी बाजार में ट्रैफिक जाम के हालाता उत्पन्न हो जाते हैं। दुकानदार जगदीश प्रसाद सोनी, रमेश गुप्ता, सांवरा बोहरा ने बताया क्षेत्र के करीबन 10-12 ग्राम पंचायत दर्जनों गांव ढाणियों के ग्रामीण खरीदारी के लिए शिवाड़ कस्बे के बाजार में आते हैं। जो अधिकतर मोटरसाइकिल से आते हैं। बाजार में दुकानों के सामने आड़ी तिरछी खड़ी मोटरसाइकिलों के कारण इस दौरान बाजार में चौपाइयां वाहन के आने पर ट्रैफिक जाम लग जाता है।
इसके कारण कई बार मोटरसाइकिल वाहन चालकों में आपस में कहां सुनी हो जाती है यही नहीं कई बार दुकानदार मोटरसाइकिल वालों एवं चौपहिया वाहन चालकों में कहां सुनी के साथ लड़ाई-झगड़ा तक की नौबत आ जाती है। वहीं दिन भर आवारा पशु सांडो का मुख्य बाजार में डेरा लगा रहने तथा उनकी लड़ाईयों से आम लोगों को किसी दुर्घटना का डर लगा रहता है। बाजार के सभी दुकानदारों ने ग्राम पंचायत, स्थानीय पुलिस प्रशासन से कस्बे में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने की मांग की है।