घुश्मेश्वर द्वादश्वाँ ज्योतिर्लिंग महादेव का पांच दिवसीय लक्खी मेले का शुभारम्भ 11 मार्च को शौभायात्रा व ध्वजारोहण के साथ हुआ। गुरूवार को दिन भर पैदल यात्रियों की भीड़ व दूर दराज से आने वाले यात्रियों के साधनो से मार्ग में जन सैलाब नजर आया।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरूवार दोपहर 12 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि संघ अध्यक्ष शिवलहरी, विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र पराणा जिला भाजपा अध्यक्ष टोंक, मनीष दास महाराज निवाई व हरदेव अर्जुन ज्योतिषाचार्य ने शौभायात्रा का शुभारम्भ किया। शर्मा ने बताया कि इससे पुर्व मुख्य अतिथि शिवलहरी विशिष्ठ मनीष दास महाराज, राजेन्द्र पराणा, हरदेव ज्योतिषाचार्य एवं आने वाले अतिथियों का माला साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। शौभायात्रा के आगे आगे बैण्ड बाजो की मधुर धुनो पर उत्साही महिलाएं पुरूष नाचते गाते चल रहे थे। शौभायात्रा का जगह जगह व्यापारियों व सामाजिक संगठनो द्वारा पुष्प वर्षा कर ठण्डा पेयजल पिलाकर स्वागत कर रहे थे।
शौभायात्रा घुश्मेश्वर मन्दिर पहुंचने के बाद मन्दिर प्रांगण मे शास्त्री सुरेश चन्द दुब्बे व पंडित सत्यनारायण शर्मा ने मन्त्रोच्चार के साथ ध्वज का पुजन कर मेले का शुभारम्भ किया। शौभायात्रा के दौरान चौथ का बरवाड़ा एस.डी.एम., तहसीलदार सुरेश चन्द बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक राजेश राजौरा, थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी दोलत सिंह सहित पुलिस जाप्ता मुख्य बाजार, मैला मेदान मन्दिर परिसर क्षेत्र में नजर रखे हुऐ थे। इस दौरान थाना प्रभारी कोरोना गाईड लाईन का पालन करने की सलाह व मास्क लगाने व दुरी बनाऐ रखने के बारे मे कहते नजर आये।
मन्दिर पुजारी शिवचरण पाराशर व शशि पाराशर द्वारा भोले बाबा के गर्भगृह सहित सभी मंदिरों में मन मोहने वाली फुल बंगला झांकी सजाई गई। शिवरात्रि महोत्सव पर घुश्मेश्वर मन्दिर परिसर व धर्मशाला रोशनी से जगमगा रही है। वही देवगिरी पर्वत दुधिया रोशनी से चमचमाता अपनी छटाएं बिखेरता हुआ दूर से दुल्हन की तरह दिखाई दे रहा है। भोले के आने वाले भक्तो की भीड़ के कारण सभी धर्मशालाओं मे कोई कमरा खाली नहीं है। ऐसे मे दो दिनों से श्रद्वालुओं को धर्मशाला कमरों के बाहर बरामदों में बसेरा करना पड़ा।