जयपुर: कृषि आदानों यथा उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशी की उपलब्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त कृषि द्वारा सभी जिला एवं खण्डीय कृषि अधिकारियों को विभिन्न कृषि आदान निर्माता, विक्रेता एवं खुदरा व्यवसायियों द्वारा की जा रही अनियमिततओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
कृषि अधिकारियों को दुकानों पर बिना प्राधिकार पत्र या विनिर्माण प्रमाण पत्र के उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, बिल बुक एवं स्टाफ रजिस्टर निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं करना, अप्रमाणिक स्टॉक रजिस्टर उपयोग में लेना व अन्य प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा चलाये गये एक दिवसीय विशेष गुण नियंत्रण अभियान के तहत पूरे राज्य में विभागीय अधिकारियों द्वारा 997 निरीक्षण किये गये, जिसमें कृषि आदान निर्माता, विक्रेता एवं खुदरा व्यवसायियों के अनियमितता, का*लाबाजारी व ज*माखोरी पाये जाने पर 506 को कारण बताओ नोटिस, 49 के विक्रय पर रोक, 10 के प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये है। साथ ही एक उर्वरक जब्ती कार्यवाही के अन्तर्गत बिना लाइसेन्स के बंसल खाद बीज भण्डार सीकरी, डीग के सात अवैध गोदामों पर डीएपी के 3639, यूरिया के 7046, एसएसपी के 540 और जिंक सल्फेट के 20 कट्टे जब्त किये गये है।
उन्होंने बताया कि कृषि आदान विक्रेताओं एवं निर्माताओं के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर कृषि आदानों से सम्बन्धित नियमों, अधिनियमों व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत बिक्री पर रोक, जब्ती, लाइसेन्स निलंबन या निरस्तीकरण जैसी कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है राज्य के सभी जिलों में प्रतिवर्ष रबी व खरीफ फसलों की बुआई से पहले किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदानों की उपलब्धता के लिए माह सितम्बर, अक्टूबर और मई, जून में विशेष गुण नियंत्रण अभियान संचालित किये जाते हैं। गुण नियंत्रण अभियान के तहत उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी के नमूने लेने की प्रक्रिया राजकिसान पोर्टल के ‘ ‘‘RajAgriQC” ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सम्पादित की जा रही है।
Tags Fertilizer Hindi News India India News Jaipur Jaipur News Jaipur Rajasthan Latest News Latest News Updates Latest Updates Rabi Rabi Crop Rajasthan Rajasthan Khabar Rajasthan Latest News Rajasthan News Sawai Madhopur App show cause notice Top News Vikalp Times
Check Also
हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा
जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …
खाद्य सुरक्षा सूची से हटाई गई 37 हजार से अधिक यूनिट्स
जयपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले अपात्र व्यक्ति के लिये …
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के कुलपति निलम्बित
जयपुर: राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को आदेश जारी कर महाराजा सूरजमल बृज …
एसीबी ने वाणिज्यिक कर अधिकारियों को एक लाख रूपये रि*श्वत लेते दबोचा
जयपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी चूरू इकाई द्वारा 28 मार्च को कार्रवाई …
आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक
आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक …