जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज सोमवार को अरबन डवलपमेन्ट सेल की बैठक में शहरीकरण के विभिन्न गतिविधियों के संचालन, स्वच्छता, शहरी जल आपूर्ति एवं विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं/परियोजनाओं अभियान के संचालन के संबंध में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में समय पर नहीं पहुंचने एवं अनुपस्थित रहने पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने अधिकारी एवं कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियन्ता अमरसिंह, नगर विकास न्यास के भू अभिलेख निरीक्षक आलोक उज्ज्वल, नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक गणेशी लाल शर्मा, नगर परिषद कनिष्ठ सहायक ब्रजेश सिंह को बैठक में अनुपस्थित रहने एवं राजकार्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।
केम्पस रिक्रूटमेन्ट का आयोजन 21 मार्च को
एचआरवीएस इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सुजुकी मोटर्स गुजरात के लिये सवाई माधोपुर जिले के बेराजगार आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष है, जिन्होंने 2015 से 2021 तक विभिन्न व्यवसायों में प्रतिशक्षण प्राप्त किया है। ऐसे बेरोजगार आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये 21 मार्च 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ठींगला रोड़ सवाई माधोपुर में केम्पस रिक्रूटमेन्ट का आयोजन किया जायेगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक कमलेश मीणा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 21 मार्च को अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रातः साढ़े 9 बजे संस्थान में उपस्थित होवे।