जिला न्यायालय परिसर में आज सोमवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई कार्य शुरू किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारी एवं कार्मिकों ने श्रमदान किया। इस दौरान अभियान के तहत के जिला न्यायालय परिसर के सभी कक्षों, बरामदों, पार्किंग एवं खुले स्थानों की साफ-सफाई की गई।
साथ ही परिसर में लगे अनावश्यक पौधों एवं खरपतवार को हटाया गया। सफाई कार्य के दौरान जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना भार्गव, किशोर न्याया बोर्ड के पीठासीन अधिकारी अरविन्द यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजना अग्रवाल, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु गर्ग सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।