ग्राम पंचायत हबीबपुर में परीत बाबा के स्थान पर 22 जून से चल रही श्रीमद भागवत कथा का 28 जून को समापन हुआ। जिसमें आस पास के 25 गांवो के महिला, पुरुषों व बच्चों ने भंडारे में आकर प्रसादी ग्रहण की।
मुख्य अतिथि एडीशनल कमीश्नर दिल्ली पुलिस भैरो सिंह गुर्जर व उनके साथ खानपुर बड़ौदा सरपंच बलराम पचेया चूक सहायक अभियंता बदन सिंह गुर्जर, भाजपा नेता नवल दनगस, भाजपा मीडिया प्रभारी आर सी गुर्जर, मुकेश सराधना परीत बाबा के स्थान हबीबपुर पर पहुँचे। परीत बाबा के दर्शन किये व हरीदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। 25 गांवो के पंच पटेलो ने गर्मजोशी से मुख्य अतिथि व उनके साथ पधारे सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
भंडारे में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से आपसी प्रेम भाई चारा बढ़ता है। आज का युग शिक्षा का युग है। इसलिए मंदिर बनाये साथ मे सरस्वती का मंदिर बनाना ना भूले। बेटा और बेटियो में बिना भेदभाव के ज्यादा से ज्यादा ध्यान उनकी शिक्षा पर देना चाहिए। आज के युग मे बेटों से कही ज्यादा नाम रोशन बेटियाँ कर रही है। इसलिए सभी अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दे। हबीबपुर की बेटी कलेक्टर बने ऐसा मेरा सपना है। उपस्थित लोगों से घर मे किसी की मृत्यु पर होने वाले मृत्यु भोज को खत्म करके ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर ध्यान देने पर जोर दिया। पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।
रामस्वरूप बाबूजी, रामगोपाल गुर्जर, नत्थू पटेल, उमरी सरपंच काडू पहलवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन मोहन सैनी, राजू हबीबपुर, केदार पटेल, नादान पटेल व अन्य कई महिला व पुरुष मौजूद थे।