नामदेव स्कूल में नवीन कम्प्यूटर लेब का उद्घाटन
राजस्थान के 75वें स्थापना दिवस एवं श्री रामनवमी के पावन अवसर पर नामदेव सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सौरती बाजार, सवाई माधोपुर में सजीव झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। संस्था के आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर विद्यालय की ओर से भगवान श्रीरामजी का जीवन दर्शन 11 सजीव झांकियों के माध्यम से किया जाएगा। विद्यालय प्रबन्धक, कार्यकारिणी एवं समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों की ओर से सभी आम जन से सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक भगवान श्रीरामजी की जीवन दर्शन झांकियों का अवलोकन करने का आग्रह किया है।
आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को विद्यालय में नवीन कम्प्यूटर लेब का उद्घाटन भी किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने फीता काटकर कम्प्यूटर लेब का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।