योजना में आवेदन पास कराने वालों से न हो भ्रमित, श्रम कार्यालय में करें शिकायत
विगत कुछ दिवसों में सवाई माधोपुर श्रम विभाग में कुछ श्रमिकों द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग सवाई माधोपुर एवं श्रम विभाग मुख्यालय जयपुर का कर्मचारी बताते हुए शुभ शक्ति योजना के आवेदन पास कराने के एवज में श्रम विभाग के नाम पर श्रमिकों के शुभ शक्ति योजना के आवेदन की सूचना जन सूचना पोर्टल से देखकर श्रमिकों को फोन किया जा रहा है तथा फोन पर विभाग की शुभशक्ति योजना के नाम पर ऑनलाइन राशि फोन-पे/बैंक खाते के माध्यम से देने को कहा जा रहा है।
उक्त फोन नंबर 9928119481 से आ रहा है या सम्बन्धित व्यक्ति अन्य नंबर से भी आपको फोन कर सकता है। उक्त नंबर Truecaller (ट्रूकॉलर) पर जांच करने पर श्रम विभाग का नाम प्रदर्शित कर रहा है जिससे भ्रम की स्थिति बनी रहती है। सहायक श्रम आयुक्त सवाई माधोपुर ने सभी श्रमिकों एवं जनसाधारण को सूचित किया है कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा फोन पर या मिलकर शुभ शक्ति योजना के आवेदन को पास कराने की बात की जाती है तो आपसे आग्रह है कि शुभ शक्ति योजना वर्तमान मे पूर्ण रूप से आयामी आदेश तक बन्द है।
इसलिए भ्रमित नहीं होवे तथा ऐसी शिकायत प्राप्त की दशा में कार्यालय श्रम विभाग, सवाई माधोपुर के दूरभाष नंबर 07462-220295 पर तत्काल एवं कार्यालय समय में उपस्थित होकर शिकायत लिखित में दर्ज करावें। ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।