जैसे-जैसे मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार व शुक्रवार को एकाएक बौंली उपखंड मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में कार्यरत तीन चिकित्सकों के कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सालय में सन्नाटा पसरा रहा।
चिकित्सकों के पाॅजिटिव आने के बाद उनसे जुड़े चिकित्सा कर्मी व आमजन में भी दहशत पैदा हो गई। चिकित्सालय के इस कोरोना विस्फोट को लेकर चिकित्सा विभाग भी तुरंत हरकत में आया तथा चिकित्सालय को अच्छी तरीके से सेनीटाइज कराकर सावधानी बतौर ओपीडी भाग में व्यवस्थाओं को बंद कर इमरजेंसी ओपीडी के लिए वार्ड में सेवाएं शुरू की गई है। ताकि आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कोरोना पॉजिटिव चिकित्सकों के साथ चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों के नए सिरे से सैंपल लेकर सभी चिकित्सा कर्मियों को तीन दिवस के लिए होम क्वारंटाइन कर चिकित्सालय की सेवाओं को बरकरार चालू रखने के लिए अन्य पीएचसी व सीएचसी से चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को बौंली चिकित्सालय में लगाया गया है।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव मीणा ने बताया कि स्थानीय चिकित्सालय के तीन चिकित्सकों के एकाएक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सालय के सभी चिकित्सा कर्मियों की सैंपलिंग कराकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है तथा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मित्रपुरा सीएचसी के चिकित्सक डॉ. हरकेश गुर्जर, खिरनी पीएचसी के डॉ. दीपक मंगल सहित पीएचसी पीपलदा के मेल नर्स महेश मंगल, सीएचसी के नवनियुक्त मेल नर्स शकील, ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत मेल नर्स नाजिमुद्दीन शिर्वानी, पीएचसी शेषा के एलटी जितेंद्र मीणा, उप केन्द्र भेडोली की एएनएम गुड्डी बाई मीणा व पीएचसी पीपलदा एएनएम लीसी वर्गिस को अग्रिम आदेशों तक कार्य व्यवस्था के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए बौंली राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में लगाया गया है।
ब्लॉक सीएमएचओ ने आमजन से आग्रह किया है कि चिकित्सालय परिसर में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से न आए। इमरजेंसी पड़ने पर ही चिकित्सालय में मरीज को लेकर आएं। जिसमें भी एक मरीज के साथ मात्र एक व्यक्ति अपनी पूर्ण सावधानी व एहतियात बरतते हुए चिकित्सालय परिसर में प्रवेश करें। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को पूरी तरीके से समझाईश की जा रही है लेकिन आमजन को भी कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतनी होगी।