सामाजिक संगठन सिम्पल फाउंडेशन द्वारा सवाई माधोपुर में आज शनिवार को कोरोना योद्धाओं के लिए सोशल हीरो अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। सिम्पल फाउंडेशन के द्वारा शिव मंदिर कांफ्रेंस हॉल, बजरिया में आयोजित हुआ। इस समारोह में कोरोना काल में लोगों द्वारा किए गए समाजसेवी प्रयास व महत्वपूर्ण सेवा कार्यों को देखते हुए सोशल हीरो अवॉर्ड कोरोना वॉरियर सम्मान दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा शर्मा, विशिष्ट अतिथि अमर शहीद स्व. श्री कल्याण शर्मा जी के पुत्र शम्भूदयाल शर्मा, सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोढा और विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल रहे, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन की अध्यक्ष सिम्पल व्यास ने की एवं संचालन संस्थापक बल्देव व्यास द्वारा किया गया। समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा त्रिनेत्र गणेश जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं अमर शहीद कल्याण शर्मा जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद सिम्पल फाउंडेशन के कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया गया। सिम्पल फाउंडेशन की अध्यक्ष सिम्पल व्यास ने बताया कि सवाई माधोपुर में जन सेवा कार्य करने के लिए 121 कोरोना योद्धाओं को हमने पूर्व में दो वर्चुअल इवेंट आयोजित कर ऑनलाईन सोशल हीरो अवार्ड दिया था, उन सभी लोगों को अवार्ड वितरण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि समाज के काम आने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन दिया जाये जिससे अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें। मुख्य अतिथि राजकीय गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल के संकट के समय समाज को पांच स्तंभों ने सहारा दिया, इनमें चिकित्सा क्षेत्र के लोग, पुलिसकर्मी, सामाजिक संगठन, सफाई कर्मी और विद्यार्थी संगठन जैसे NSS, NCC और स्काउट शामिल हैं।
इन्हीं की वजह से ही हम महामारी से जल्दी उबर सके। विशिष्ट अतिथि शम्भूदयाल शर्मा ने कहा कि समाज को ऐसे ही हीरोज की आवश्यकता है जो बिना डरे समाजहित में कार्य करें तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझें। विशिष्ट अतिथि सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोढा ने कहा कि जिस तरह हम भारत पाकिस्तान बोर्डर पर राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं उसी तरह सब कोरोना योद्धा समाजहित में कार्य कर रहे हैं, जब कोई भी अपने परिवार के व्यक्ति को घर से निकलने नहीं दे रहा था तब इन सबने अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सहायता की इससे बड़ा कार्य कोई नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथि कुंजबिहारी अग्रवाल ने कहा कि संकट के समय कार्य करने वालों का सम्मान करना भी बड़ा काम है जो कि सिम्पल फाउंडेशन ने किया है, इससे अन्य लोगों को भी आगे आकर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।संस्थापक बल्देव व्यास ने बताया कि समाज सेवा, चिकित्सा सेवा और अन्य क्षेत्र में जिन भी लोगों ने सराहनीय कार्य किए उन सभी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों के 121 कोरोना वॉरियर्स को सिम्पल फाउंडेशन द्वारा आज सोशल हीरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आज इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित व्यक्तियों को सर्टिफिकेट देकर तथा दुपट्टा पहनाकर प्रोत्साहित किया गया और उनके कार्य को सराहा गया। इस कार्यक्रम में गौत्तम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष नाथूलाल गौत्तम, विनोद शर्मा, अनेंद्र सिंह आमेरा, लोकेश टटवाल, महेश सोनी, अल्का शर्मा, अशोक बैंडवाल, अजय बंसल, अनीता गर्ग, कैलाश सिसोदिया, योगेन्द्र सिंह, लक्की शर्मा, तुलसीराम गौत्तम, गौरव महावर, मनराज तंवर, राहुल मीणा, पायलेट गुर्जर, मनीष लोधा, सागर गुर्जर और महेंद्र महावर आदि उपस्थित रहे।