सिम्पल फाउंडेशन द्वारा सवाई माधोपुर के कोरोना योद्धाओं के लिए सोशल हीरो अवार्ड के द्वितीय चरण का वर्चुअल आयोजन किया गया। सिम्पल फाउंडेशन के द्वारा आज वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से कोरोना काल में लोगों द्वारा किए गए समाजसेवी प्रयास व महत्वपूर्ण सेवा कार्यों को देखते हुए सोशल हीरो अवॉर्ड कोरोना वॉरियर सम्मान दिया गया। सिम्पल फाउंडेशन की अध्यक्ष सिम्पल व्यास एवं संस्थापक बल्देव व्यास ने बताया कि सवाई माधोपुर में जन सेवा कार्य करने के लिए द्वितीय चरण 40 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सोशल हीरो अवार्ड दिया गया, जबकि प्रथम चरण में 70 से अधिक योद्धाओं को सम्मान दिया गया था। समाज सेवा, चिकित्सा सेवा एवं अन्य क्षेत्र में जिन भी लोगों ने सराहनीय कार्य किए जैसे लोगों को राशन, खाना, चिकित्सकीय मदद, कपड़े, चप्पल और जूते आदि उपलब्ध करवाएं या दैनिक आवश्यकताओं के उपभोग की वस्तुएं उपलब्ध करवाई, मानसिक रूप से संबल दिया और वाहन उपलब्ध करवाएं इत्यादि सभी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों के 40 से अधिक कोरोना वॉरियर्स को सिम्पल फाउंडेशन द्वारा सोशल हीरो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आज इस वर्चुअल मीटिंग में सभी सम्मानित व्यक्तियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया और उनके कार्य को सराहा गया।
सिम्पल फाउंडेशन ने कुंजबिहारी अग्रवाल (अध्यक्ष, श्री विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट), नाथूलाल गौत्तम (अध्यक्ष, गौत्तम आश्रम, सवाई माधोपुर), अल्का शर्मा (पूर्व पार्षद), अजय बंसल (सचिव, बार एसोसिएशन), हरकेश मीणा (महामंत्री, अधिवक्ता परिषद्), डॉ. वीरेंद्र सिंह सोढा (प्रदेश मंत्री, सीमा जनकल्याण समिति, राजस्थान), सावित्री शर्मा (पार्षद, गंगापुर सिटी), बनवारी लाल मथुरिया (अध्यक्ष, माथुर वैश्य शाखा सभा, खंडार), अनीता गर्ग (अध्यक्ष, खुशी महिला सेवा समिति), शोयब अंसारी, कुंदन टांक, आमिर खान, लक्ष्मीकांत मीणा, दीपिका सिंह, रामप्रताप सिंह चौहान, डॉ. रविन्द्र आचार्य, मानसिंह गुर्जर, ललित शर्मा, महेश सोनी, अजहरुद्दीन खान, ऋषि मेहरा, प्रेमराज मीणा, नफीस मोहम्मद, राजेश सैनी, सुरेन्द्र कुमावत, पायलेट गुर्जर, मनराज तंवर, रमेश चन्द मीणा (राहुल), गौरव महावर, लक्की शर्मा, रामप्रसाद चौधरी, महेंद्र महावर, आशाराम गुर्जर, टीकाराम गुर्जर, युवराज सिंह और मोतीलाल मीणा को सोशल हीरो अवार्ड से सम्मानित किया है।