स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया सूरवाल इकाई की ओर से गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए कक्षा 8वीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों के लिए 3 दिवसीय समर कैंप का आयोजन सूरवाल गांव में किया जा रहा है।
एस.आई.ओ. सूरवाल इकाई के अध्यक्ष अब्दुल बारी के अनुसार समर कैंप का आयोजन “हर शख्स ये देखे कि उसने कल के लिए क्या सामान तैयार किया” विषय पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय कैंप में विद्यार्थियों को जिंदगी जीने का मकसद, मरने के बाद क्या होगा, दुनियां में जो अच्छे और बुरे कार्य किए हैं उनका हिसाब कैसे होगा, विद्यार्थी जीवन में सामाजिक कार्य कैसे और क्यों किए जाए, उच्च स्तर की शिक्षा कैसे प्राप्त की जाए सहित अन्य कई बिन्दुओं एवं कोर्सों की विद्यार्थियों को अलग-अलग वक्ताओं द्वारा जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर हाफिज अबरार पूर्व आर.ए.एस. अधिकारी, राशिद अली अमीरे मकामी जे.आई.एच. सूरवाल, मुहम्मद शादाब कोटा, अब्दुल रऊफ जिलाध्यक्ष एस.आई.ओ. सवाई माधोपुर सहित अन्य कई वक्ताओं ने विद्यार्थियों संबोधित करते हुए उनका मार्ग दर्शन किया।