छात्र संगठन स्टूडेन्टस इस्लामिक ऑर्गनाईजेशन ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली में 23, 24 व 25 फरवरी को होने वाले छात्र सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को शामिल करने के लिए एस.आई.ओ. सवाई माधोपुर यूनिट भी इसका प्रचार-प्रसार करने में लगी है। इस मौके पर यूनिट अध्यक्ष अशफाक अहमद ने बताया कि 3 दिवसीय छात्र सम्मेलन का आयोजन “संकल्प आत्म सम्मान का-संघर्ष भविष्य निर्माण का” विषय के तहत किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से एस.आई.ओ. के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।
उन्होनें बताया कि देश में संतोषजनक स्थिति नहीं है और हाल ही के वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धुमिल हुई है जो न देश के लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है ना ही यहां रह रहे विभिन्न संस्कृति के लोगों के लिए।
साथ ही उन्होंने सम्मेलन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम इस आयोजन के माध्यम से छात्र व युवा समुदाय को संदेश देना चाहते हैं कि उनकी ऊर्जा का प्रयोग देश निर्माण में हो, ना कि फासीवादी और अराजक तत्वों की पूर्ति के लिए हो, छात्र समुदाय देश का भविष्य है अगर वही असमाजिक व सम्प्रदायिक विषयों में भागीदार बनेगा तो ये किसी भी वर्ग के लिए ठीक नहीं है।
छात्र समुदाय अपने दायित्व को पहचाने और समाज निमार्ण में भूमिका निभाए। उसी को देखते हुए सवाई माधोपुर जिले में भी तैयारियों के लिए पोस्टर, बैनर, टैगिंग, कॉर्नर मीटिंग, स्टूडेंटस मीट, स्कूल लेक्चर सहित पब्लिक मीटिंग कर स्टूडेंन्ट्स को सम्मेलन में जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।