सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट रोवर रेंजर के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर मेघना जैन, द्वितीय स्थान पर सोनिया सैनी एवं तृतीय स्थान पर तनु जादौन रही।
प्राचार्य डॉ. मल्लूराम मीणा ने सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन आदर्श के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा। प्रोफेसर हरिचरण मीणा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की प्रेरक घटनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं बताया कि स्वयं के लिए जीना जीवन नहीं है बल्कि दूसरों के लिए जीना ही सफल जीवन है। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी डॉ प्रियंका सैनी, मनीषा शर्मा, रेंजर प्रभारी अंजु शर्मा एवं सहायक आचार्य कमलेश कुमार मीणा उपस्थित रहे।