3.5 ग्राम स्मैक के साथ एक को धरा
3.5 ग्राम स्मैक के साथ एक को धरा, पुलिस ने कर्मचारी कॉलोनी निवासी आरोपी दीपक अग्रवाल को किया गिरफ्तार, एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में हुई कार्रवाई, एएसपी सुरेश कुमार खींची और डीएसपी मुनेश मीणा के सुपरविजन में कार्रवाई को दिया अंजाम, पुलिस सूत्रों के अनुसार, पड़ोसी सोमेश अग्रवाल से स्मैक खरीदना बताया आरोपी दीपक ने, फिलहाल एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ, उदई मोड़ थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच, अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध गंगापुर कोतवाली थाना पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम।