जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उदई मोड़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों को तस्करी में लिप्त तस्कर जतीराम उर्फ जती गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 30 लाख से अधिक कीमत के अवैध मादक पदार्थ 322 ग्राम स्मैक बरामद की है।
एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त़ मुख्य तस्कर जिनके द्वारा बड़े स्तर पर तस्करी की जा रही थी ऐसे अपराधियों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची, वृताधिकारी मुनेश कुमार के सुपरविजन मे विशेष टीम का गठन किया हुआ है।
विशेष कार्य योजना के तहत इन अपराधियों की निकटतम निगरानी के लिए थानाधिकारी शैतान सिंह एवं पुलिस जाप्ता थाना उदई मोड़ द्वारा कल शुक्रवार को गद्दी मिर्जापुरा रोड़ शमशान घाट के पास नाकाबन्दी की जा रही थी, इस दौरान मोटर साईकिल सवार जतीराम उर्फ जती पुत्र धर्म सिंह निवासी बिदरख्या की संदेह होने पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 322 अवैध स्मैक बरामद गई। मलमे में अनुसंधान मुकेश कुमार मीणा थानाधिकारी पिलोदा द्वारा किया जा रहा है।
जतीराम उर्फ जती द्वारा मादक पदार्थ स्मैक की खरीद किन-किन व्यक्तियों से की गई है इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में शैतान सिंह थानाधिकारी उदई मोड़, अजीत मोंगा सहायक उप निरीक्षक, सायबर सेल, राजश खन्ना हैड कांस्टेबल, विजय सिंह मीणा, सत्यभान सिंह, ऋषिकेश, लख्मीचन्द एवं महेंद्र सायबर सेल कांस्टेबल आदि शामिल रहे।