मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरूवार को शाम 4 बजे तक जिले में 1 हजार 220 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन 24 अप्रैल से निरन्तर किया जा रहा है। 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 10 एवं नगरीय वार्डों में 4 मोबाइल शिविर आयोजित किए गए।
इनमें 1 हजार 220 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 856 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया और इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए तथा शहरी क्षेत्रों में 364 परिवारों ने पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं में 3 हजार 379 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से 22 जून को शाम 4 बजे तक 3 लाख 29 हजार 153 लाभार्थी ने राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में 14 लाख 3 हजार 913 पंजीकरण करवाएं हैं।