मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में 5 हजार 12 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन 24 अप्रैल से निरन्तर किया जा रहा है। 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 10 एवं नगरीय वार्डाे में 4 मोबाइल शिविर आयोजित किए गए।
इनमें 5 हजार 12 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 4 हजार 305 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया और इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए तथा शहरी क्षेत्रों में 707 परिवारों ने पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं में 18 हजार 66 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 3 हजार 653 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 3 हजार 653 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लिए 1 हजार 134 लाभार्थियों का पंजीयन इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 1 हजार 213 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 293 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 2 हजार 489 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 2 हजार 847 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 1 हजार 134 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 1 हजार 722 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 43 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। जिला कलेक्टर ओला ने बताया कि 24 अप्रैल से 30 मई तक 2 लाख 61 हजार 44 लाभार्थी ने राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में 11 लाख 62 हजार 355 पंजीकरण करवाएं हैं।
अब सवाई माधोपुर में भी कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जल्द खुलने जा रहा है कोटा का अल बयान पब्लिक स्कूल।
AL Bayan Public School Sawai Madhopur
(A Franchisee Of ABPS, KOTA)
Admission Open 2023-2024
PLAYGROUP । NURSERY । LKG । UKG
Add – Behind Aakashwani, Masjid Gali, Sawai Madhopur
For More Information – 7340375065 । 9530208000