बहरावंडा खुर्द कस्बे स्थित टोंक-शिवपुरी नेशनल हाइवे एनएच-552 पर राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था श्याम, सांवरिया सेठ के तत्वाधान में प्याऊ का शुभारंभ किया गया। प्याऊ का शुभारंभ आचार्य पंडित राधेश्याम शास्त्री, जगदीश मिश्रा ने फीता काटकर राहगीरों को पानी व शरबत पिला कर किया। इस दौरान प्याऊ संयोजक बनवारी बेनीवाल, उपसरपंच जगदीश चौधरी ने बताया की कस्बे में श्याम सांवरिया समिति द्वारा हर वर्ष राहगीरों के ठंडे पानी की व्यवस्था सुचारू करवाई जाती है। वहीं सवाई माधोपुर से श्योपुर, खंडार, खातौली, बारां आने जाने वाली बसों में सवार सभी यात्रियों को जग गिलास के माध्यम से पानी पिलाया जाता है।
नेशनल हाइवे एनएच-552 पर कहीं भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं आस-पास के दुपहिया, चौपहिया व पैदल आने जाने वाले लोगों को तेज गर्मी में ठंडे पानी की नियमित प्याऊ पर व्यवस्था उपलब्ध रहती हैं। मुख्य बाजार में भी आस पास के एक दर्जन से अधिक गांवों के महिला पुरुष खरीददारी करने आने वाले महिला पुरुष प्याऊ पर ठंडा पानी पीकर प्यास बुझाते है। इस दौरान श्रीकांत विशिष्ट, अल्लू चौधरी, मनीष चौधरी, हनुमान, सत्यनारायण, दिनेश सैनी, रोहित आदि मौजूद रहे।