राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा आज विश्व आर्द्रभूमि दिवस के उपलक्ष्य में गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों से पांचवी से आठवीं कक्षा के लगभग 50 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
सर्वप्रथम संग्रहालय प्रभारी, मोहम्मद यूनुस ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद हमारी प्रकृति एवं हमारा पर्यावरण विषय पर गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियेां ने बहुत ही अर्थपूर्ण तरीके से गीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉन थोमस, अनुसंधान अधिकारी, क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, मैसूर, तथा योगिता शर्मा, निदेशक, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, सवाई माधोपुर की उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो प्रोत्साहन पुरस्कार विजेतायों को आकर्षक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संग्रहालय के डॉ. अलोक चोरघे, डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट रंजीत बोर, मॉडलर एवं सलाउदीन खान कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन संग्रहालय की वैज्ञानिक ‘सी’ सुस्मिता अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।