सवाई माधोपुर जिले के नजदीक गांव सुनारी के रहने वाले सोनू प्रजापत और मुकेश यादव ने दो अनजान मरीजों की रक्त देकर जान बचाई।
दोनों साथी बचपन से साथ रहकर आज भी रक्तदान की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। आज मरीज फातिमा के लिए सोनू ने 19वीं बार रक्तदान किया तो वहीं मुकेश ने प्रियंका के लिए 16वीं बार रक्तदान किया है।