पुलिस अभिरक्षा से फ*रार आरोपी को वापस 18 घंटे में दबोचा
सवाई माधोपुर: सूरवाल पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को वापस 18 घंटे में किया गिर*फ्तार, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, नाबा*लिग के अपह*रण के मामले में वांछित आरोपी को फिर से किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी अमरसिंह उर्फ गोलू पुत्र मुरारीलाल निवासी सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों पर अपह*रण, लू*ट, नक*बजनी और चोरी के आधा दर्जन मामले है दर्ज, गत 19 फरवरी 25 को पुलिस अभिरक्षा से फ*रार हुआ था आरोपी।