पुलिस हि*रासत से फ*रारी के मामले में एक को पकड़ा
सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ जय प्रकाश के सुपरविजन में हुई कार्रवाई, पुलिस हि*रासत से फ*रारी के मामले आरोपी को बीएनएस एक्ट के तहत न्यायालय के आदेश से जिल कारागृह टोंक से किया गिर*फ्तार, आरोपी गत 19 फरवरी 25 को पुलिस हि*रासत से हुआ था फ*रार, जिसे डिटेन कर पॉक्सो न्यायालय सवाई माधोपुर में पेश कर भेजा था न्यायिक अभिरक्षा में, पुलिस ने आरोपी अमर सिंह मीना उर्फ गोलू पुत्र मुरारीलाल निवासी सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार।