सूरवाल थाना पुलिस ने वन सम्पदा चोरी (अवैध पत्थर) खनन/परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अवैध खनन/परिवहन की रोकथाम हेतू जिले में विशेष अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाईमाधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में सूरवाल थानाधिकारी बीधाराम के नेतृत्व में मय जाप्ता द्वारा बुधवार को माली मोहल्ला, सूरवाल से वन सम्पदा (अवैध पत्थर) खनन/परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त किया गया है।
आरोपी ट्रैक्टर चालक/मालिक पुलिस की बावर्दी को देखकर ट्रैक्टर – ट्रॉली को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। जिसका पुलिस ने काफी पीछा किया, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही जब्त कर थाने परिसर में खड़ा करवाया। पुलिस ने सूरवाल थाने पर प्रकरण आईपीसी व राजस्थान वन अधिनियम में दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बीधाराम, नत्थन हेड कांस्टेबल, राजेश कुमार कांस्टेबल और हनुमानाराम कांस्टेबल शामिल रहे।