सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने अ*वैध मा*दक पदार्थ गां*जा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी कालूराम पुत्र रामस्वरुप निवासी बनोटा सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 640 ग्राम गां*जा भी जब्त किया है।
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया सूरवाल पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा न*शाखो*री पर प्रभावी नियत्रंण एवं उन्मूलन के लिये अ*वैध मा*दक पदार्थों के विरूद्व कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खाली चारागाह जमीन बनोटा से मुखबिर की सूचना पर आरोपी कालूराम पुत्र रामस्वरुप निवासी बनोटा सूरवाल, जिला सवाई माधोपुर को अ*वैध मा*दक पदार्थ गां*जा 640 ग्राम के साथ गिर*फ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।