सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए है। सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अ*वैध बजरी खनन/परिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत सूरवाल पुलिस के नेतृत्व में आज मंगलवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अ*वैध बजरी से भरे हुए को छापर चौराहा सूरवाल से जप्त किया गया है। इसी प्रकार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अ*वैध बजरी से भरे हुए को कौशाली मोड जडावता रोड से जप्त किया गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों चालक/मालिक के विरुद्ध बीएनएस व एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश, हैड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, भरत, राजेन्द्र बलवीर और जितेन्द्र शामिल रहे।