सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा
सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने दो सायबर ठ*गों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल, चार सिम कार्ड और बाइक की जब्त, पुलिस ने सायबर ठ*ग राजकुमार मीना पुत्र कमलेश मीना और कृष्ण मीना पुत्र मोहनलाल मीना निवासी भारजा नदी सूरवाल सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, आरोपी इंटरनेट के माध्यम से अन्य व्यक्तियों के नाम की सिम कार्ड और बैंक एकाउंट का उपयोग कर लड़कियों के नाम पर बनाते थे फ*र्जी आईडी, इंटरनेट पर अ*श्लील वीडियो अपलोड कर न्यू*ड वीडियो कॉल कर करते थे ठगी।