साउंड एसोसिएशन संस्था सवाई माधोपुर के द्वारा सोमवार को एक निजी रिजॉर्ट मैरिज गार्डन में मीटिंग का आयोजन किया गया।
कोरोना महामारी की वजह से डीजे साउंड व्यापारियों के सामने आज रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में संस्था के सदस्यों ने सरकार से अनुरोध किया है की कि शादी विवाह व अन्य समारोह में अतिथि की संख्या 50 से बड़ा कर 300 से 400 करें जिसके की हम अपना रोजगार को चला सकें।