पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आज सोमवार शाम को सवाईमाधोपुर-टोंक सीमा पर पचाला चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और जन अनुशासन पखवाडे के लिए घोषित गाइडलाइन की पालना जांची। एसपी ने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं एवं बारात के अतिरिक्त निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा वर्जित है। चैक पोस्ट पर तैनात अधिकारी विवेक का प्रयोग करें और इस छूट का दुरूपयोग न होने दें क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हम सब पूरा प्रयास कर रहे हैं। एसपी ने निर्देश दिए है कि रोड़वेज और निजी बसों को भी चैक करें एवं बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक यात्री पाए जाने, मास्क न लगा होने पर कंडक्टर तथा सम्बंधित यात्री के खिलाफ चालान काटे।
एसपी ने निर्देश दिए कि गुटखा, शराब और अवैध हथियार के परिवहन पर भी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर लगे अधिकारी तथा जवान खुद का भी ध्यान रखें, हमेशा मास्क लगाए, चैकिंग के दौरान लोगों से पर्याप्त दूरी बनाए रखे और लक्षण मिलते ही जांच करवाए। इस अवसर पर एसपी ने चैक पोस्ट के रजिस्टर का निरीक्षण किया और अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर कार्मिकों की हौसला अफजाई की।